JEE एडवांस के नतीजे जारी, पुणे के चिराग फालोर अव्वल, इन 5 स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

By: Pinki Mon, 05 Oct 2020 1:02:52

JEE एडवांस के नतीजे जारी,  पुणे के चिराग फालोर अव्वल, इन 5 स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने JEE Advanced 2020 परीक्षा के 7 दिन बाद सोमवार 5 अक्टूबर को इसका रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में पूरे देश से कुल 43204 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फालोर ने AIR-1 हासिल की है। चिराग के 396 में से 352 मार्क्स आए हैं। वहीं AIR- 17 हासिल करने वाली आईआईटी रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल गर्ल टॉपर रही हैं। कनिष्का का स्कोर 315 है।

कोरोना की वजह से दो स्थगित हुई JEE एडवांस्ड की परीक्षा इस बार 27 सितंबर को करीब 222 शहरों के 1000 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। JEE एडवांस्ड के लिए एलिजिबल कुल 2.5 लाख कैंडिडेट्स में से 1.60 लाख कैंडिडेट्स ने ही इसके लिए आवेदन किया था। परीक्षा में कुल 43,204 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं। जिनमें से 6,707 लड़कियां हैं। इस साल 1।6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। आवेदन करने वालों में 96% परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है। नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था। इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था। इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं।

इन 5 स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉग इन करें।
- होमपेज पर, "JEE एडवांस्ड 2020 रिजल्ट" पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- JEE एडवांस्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें।

IIT में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही देश भर के 23 IITs में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। JEE एडवांस के रिजल्ट के बाद IITs कटऑफ जारी करेंगे। 6 अक्टूबर से कैंडिडेट्स अपने कटऑफ स्कोर के अनुसार IITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। काउंसलिंग पोर्टल पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।

सर्वर डाउन होने की वजह से हुई देरी


IIT दिल्ली ने JEE एडवांस का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से रिजल्ट करीब 50 मिनट की देरी से जारी हो सका।

बता दे, देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है।

ये भी पढ़े :

# बारां में फिर घटी दुष्कर्म की घटना, घर में घुसकर 15 साल की नाबालिग से ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार

# जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का प्‍लान, जानें कौन सी वैक्‍सीन ट्रायल में मार सकती है बाजी

# ऑपरेशन में पेट से निकली 30 कीलें, 1 पेचकस और एक लोहे का सरिया, देख डॉक्टरों के उड़े होश

# PF Account से अब भी निकाल सकते हैं एडवांस पैसे, प्रोसेस जानने के लिए क्लिक करे

# महिलाओं के मुकाबले ज्‍यादा देर तक खाते हैं भारतीय पुरुष, सोने में औरतें आगे: सर्वे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com